सार
जब कोई फिल्म या वेब सीरीज धर्म की मर्यादा का पालन नहीं करती या इतिहास के साथ छेड़छाड़ करती है तब उस फिल्म या वेब सीरीज की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना होती है , ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी फिल्म के ऊपर लोगो का गुस्सा दिखा है और उसे बैन करने की मांग उठी है| इससे पहले पद्द्मावती जैसी फिल्मो पर भी सवाल उठे है | अब एक नयी वेब सीरीज द एम्पायर के ऊपर लोगो का गुस्सा दिखा है ,यह वेब सीरीज बाबर के जीवन पर आधारित है |
विस्तार
दरअसल द एम्पायर पर विवाद इसलिए शुरु हुआ क्योकि यह बाबर को एक महान योध्दा दर्शाता है परन्तु बाबर ने हिन्दुओ का दुश्मन कहा जाता है क्योकि बाबर ने हिन्दुओ के खिलाफ बहुत कड़े कानून लागू किये थे |
हिन्दुओ के खिलाफ बाबर के व्यवहार
1. बाबर ने हिन्दुओ का सामूहिक नरसंहार कराया था |
2.बाबर ने हिन्दुओ का जबरन धर्मं परिवर्तन कराया |
3. बाबर ने भारत पर आक्रमण को इस्लामिक जिहाद के तौर पर माना है और अपने आप को गाजी मानता है |
बाबर ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम सासको ने हिन्दुओ का जबरन धर्म परिवर्तन कराया ,इसी कारण twitter जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर इसका विरोध हो रहा है | लोग तो hotstar जैसे streaming apps को भी बैन करनें की बात कर रहे है |