RCB ने किन किन खिलाडियों को replace किया है ??? | Which RCB players replaced in IPL 2021 second phase in Hindi ?

 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितम्बर से शुरु होने वाले है, ये मैच 15 अक्तूबर तक चलेंगे | इन मैचो मे से 13मैच दुबई मे 10 मैच सरजहा मे और 8 मैच अबू धाबी के क्रिकेट मैदान मे खेले जाने है | IPL के दुसरे भाग की तैयारी मे सभी टीमे लग गयी है |

अभी अभी खबर आई है की RCB ने अपने टीम के तीन खिलाडियों को replace किया है | RCB ने जैम्पा,केन रिचर्डसन और फिन एलेन को टीम से बाहर कर दिए है , और इनके जगह पर इन खिलाडियों को शामिल किया है -

#1. हसरंगा



इसमें पहला नाम आता है श्रीलंका के स्टार आलराउंडर हसरंगा का, हसरंगा ने आस्ट्रेलिया के स्पिनर जैम्पा के स्थान पर अपना जगह बनाया है | दरअसल हसरन्गा ने 2021 मे भारत और श्रीलंका के मध्य हुए मैचो मे अच्छा प्रदर्शन किया था, हालाकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे परन्तु उन्होंने गेंदबाजी करते हुए बड़े बड़े बल्लेबाजो को चकमा दिया ,इसी कारण RCB ने उन्हें अपनी टीम मे शामिल किया है | 

#2. दुस्मन्ता चमीरा 


चमीरा भी श्रीलंका के खिलाडी है, इन्हे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन के जगह पर RCB मे मौका मिला है| यह बहुत अच्छे तेज गेंदबाज है ,यह अपनी गति से बहुत सारे बल्लेबाजो को मात दे सकते है और इसीलिए RCB ने श्रीलंका के इस युवा तेज गेंदबाज को अपनी टीम शामिल किया है |

#3. टिम डेविड 


डेविड सिंगापूर के क्रिकेटर है ये सिंगापूर के नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाडी है , इन्होंने आस्ट्रेलिया के घरेलु टीम के लिए भी खेला है | ये बाये हाथ के बल्लेबाज है और T२० मैचो मे इनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है| इन्होने फिन एलेन के स्थान पर अपना जगह बनाया है |

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने