इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितम्बर से शुरु होने वाले है, ये मैच 15 अक्तूबर तक चलेंगे | इन मैचो मे से 13मैच दुबई मे 10 मैच सरजहा मे और 8 मैच अबू धाबी के क्रिकेट मैदान मे खेले जाने है | IPL के दुसरे भाग की तैयारी मे सभी टीमे लग गयी है |
अभी अभी खबर आई है की RCB ने अपने टीम के तीन खिलाडियों को replace किया है | RCB ने जैम्पा,केन रिचर्डसन और फिन एलेन को टीम से बाहर कर दिए है , और इनके जगह पर इन खिलाडियों को शामिल किया है -
#1. हसरंगा
इसमें पहला नाम आता है श्रीलंका के स्टार आलराउंडर हसरंगा का, हसरंगा ने आस्ट्रेलिया के स्पिनर जैम्पा के स्थान पर अपना जगह बनाया है | दरअसल हसरन्गा ने 2021 मे भारत और श्रीलंका के मध्य हुए मैचो मे अच्छा प्रदर्शन किया था, हालाकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे परन्तु उन्होंने गेंदबाजी करते हुए बड़े बड़े बल्लेबाजो को चकमा दिया ,इसी कारण RCB ने उन्हें अपनी टीम मे शामिल किया है |