सार
पिछले दो दिनों से TWITTER पर #BoycottMyntra trending पर है ,लेकिन आखिर myntra ने किया क्या है जिससे लोग इतने गुस्से मे है ? चलिए जानते है -
विस्तार
दरअसल यह बवाल तब शुरु हुआ जब Myntra का एक post viral हुआ जिसमे महाभारत के एक scene को meme के रूप मे प्रस्तुत किया गया है जहा भगवान श्रीकृष्ण द्रोपदी के लिए myntra से साडी order करते हुए दिख रहे है , इस meme को देखने के बाद काफी भारतीयों के भावनाओ को ठेस पंहुचा है लोगो ने इसे anti हिन्दू post करार दिया भाई और myntra को boycott करने की मांग उठी है | लेकिन myntra का ये post काफी पूराना है यह post 2016 मे डाला गया था तब भी लोगो ने इसके खिलाफ बहुत गुस्सा दिखाया था लेकीन तब myntra ने खुद आगे आकर यह बताया की इस आर्टवर्क मे उनका कोई हाथ नहीं है , और यह भी बताया की यह आर्टवर्क किसी ScrollDroll नामक user के द्वारा पब्लिस किया गया है उस post के द्वारा उस user ने यह बताया था की क्या होगा जब भगवान 21वी सदी के उपकरण स्तेमाल करेंगे |
लेकिन पांच साल बाद फिर यह post अचानक viral हुआ और फिर लोगो ने myntra को boycott करने की मांग उठा दी |